गर्भ ठहरने का आसान तरीका

हेलो दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको गर्भ ठहरने की वह प्रक्रिया बताएंगे जिसमें आपको लाभ मिल सके तो इस प्रक्रिया को पूरा समझने के लिए इस पूरे आर्टिकल को ध्यान पड़े

गर्भ ठहरने में किन-किन बातों का ध्यान रखें ?

कुछ महिला चाह कर भी बच्चे पैदा नहीं कर पाती है क्योंकि शादी के बाद हर महिला सोचती हैं की अभी तो नई-नई शादी हुई है कुछ दिन बाद बच्चे पैदा करेंगे फिर जब बच्चा पैदा करने की या बच्चा को जन्म देने की कोशिश करते हैं काफी टाइम बाद जब बच्चे पैदा नहीं होते हैं तव महिला बहुत ही परेशान हो जाती है फिर सोचती हैं कि अब क्या करें उसे समय सलाह देने के लिए काफी महिलाएं बोलती है यहां चले जाओ वहां चले जाओ इस बाबा पर चले जाए इस मंदिर पर चले जाओ इसमें टाइम बर्बाद कर देती है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि साइंस इसके खिलाफ है साइंस कहता है अगर ऐसी कोई दिक्कत है आती हैं तो महिला एवं पुरुष को डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए और दोनों अपने शुक्राणु अंडाणु का चेकअप कराना चाहिए उस सिचुएशन में उनको कुछ नहीं दिखाई देता किसी बाबा या भगत इस मंदिर के चक्कर उस मंदिर के चक्कर लगाने पड़ते हैं फिर भी कुछ हासिल नहीं होता इसलिए ऐसी कंडीशन में या ऐसी सिचुएशन में हर महिला एवं पुरुष को डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए और दोनों के ही मेडिकल चेकअप कराना बहुत ही जरूरी होता है

  • जब महिला के डिंब (अंडा) पुरुष के स्पर्म में मिले शुक्राणु से मिलते हैं तो ऐसे में गर्भधारण होता है। पुरुषों के स्पर्म से निकले शुक्राणु को महिला के शरीर में मौजूद फैलोपियन ट्यूब्स तक पहुंचने में 45 मिनट से लेकर 12 घंटे तक लग जाते हैं। शुक्राणु आपके शरीर के अंदर लगभग 7 दिनों तक जीवित रह सकते हैं। वैसे प्रेग्नेंट होने का अच्छा समय
  • ओव्यूलेशन से 5 दिन पहले का और ओव्यूलेशन के दिन का माना जाता है। कुछ सर्वे में पाया गया है कि ओव्यूलेशन के 2 दिन बाद भी महिलाएं प्रेग्नेंट हो सकती हैं।

मेडिकल की रिपोर्ट महिला एवं पुरुष की मेडिकल रिपोर्ट में बताया जाता है वीर्य की क्वालिटी या क्वांटिटी दोनों अधिक मात्रा में मायने रखती है वीर्य कैसी क्वालिटी का है क्या क्वांटिटी का है वीर पतला है या मोटा है इन सारी जांच करने के बाद पता चलता है पुरुष एवं महिला बच्चे पैदा करने के लायक है या नहीं यदि कुछ मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कमियां पाई जाती है तो तुरंत किसी गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर या नर्स से अच्छे से सलाह लें अच्छे तरीके से दवा का सेवन करें अपने शरीर पर खास ध्यान रखें प्रेगनेंसी रुकने के लिए एक महीने के बाद संभोग करना सही मायने रखता है शादी के बाद हर महिला एवं पुरुष बच्चों के लिए बहुत ही उत्साहित होते हैं उनको लगता है कि बच्चा पैदा कर लो उसके बाद में इन समस्याओं से जूझना पड़ता है

कैसे ठहरता है गर्भ

गर्भधारण होने का सही तरीका गर्भधारण ऐसा इसलिए है क्योंकि ओव्यूलेशन के समय अंडाशय एक परिपक्व अंडा रिलीज करता है। जब पुरुष अपना स्पर्म एवं वीर्य महिला की योनि में रिलीज/प्रवेश करता है तो इस दौरान यह अंडा गर्भाशय के रास्ते में फैलोपियन ट्यूब या बच्चेदानी तक अपना रास्ता बनाता है। ऐसे में महिला प्रेगनेंट हो सकती है।

गर्भधारण के बाद किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए

पहले गर्भधारण पर किसी प्रकार की गर्भनिरोधक दवाइयां का सेवन न करें पहले बच्चा पर गिराने की कोशिश ना करें जिससे नुकसान हो सकता है और फिर चाह कर भी बच्चा पैदा होने में काफी दिक्कतें आती हैं इसलिए साइंस के मुताबिक ऐसा नहीं करना चाहिए बच्चेदानी में छाले पड़ सकते हैं सूजन आ सकती है इसलिए ऐसा कभी ना करें

इन दिक्कत के कारण गर्भ नहीं ठहरता है ?

महिला एवं पुरुष किसी में भी दिक्कत हो सकती है मनुष्य का वीर्य किसी कारणवश पतला हो सकता है उसमें काफी लंबे समय के बाद महिला और पुरुष बच्चा पैदा करने की सोचते हैं तब तक मनुष्य का वीर्य क्वालिटी डाउन हो जाती है या फिर महिला की बच्चेदानी में इंफेक्शन लिकोरिया मतलब सफेद पानी की समस्या या बच्चेदानी पर सूजन आ जाना इसलिए बच्चों का ठहरना असंभव हो जाता है इन समस्याओं के कारण बच्चा पैदा करने में महिलाओं को काफी समस्या सहनी पड़ती है और आखिरकार बच्चे पैदा नहीं होते हैं। तो साइंस के अनुसार हर महिला एवं पुरुष बच्चा पैदा करने में समझ नहीं है तो तुरंत गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर से सलाह लें।

@ जय हिंद जय भारत जय संविधान @

Leave a Comment