Monocef -0 का प्रयोग कहां कहां कर सकते हैं 50mg Monocef का इस्तेमाल

Monocef syrup

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि मोनोसेफ सस्पेंशन का प्रयोग कैसे करना है और उसका प्रयोग करने के बाद कौन-कौन से फायदे हैं इसके क्या साइड इफेक्ट है इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको मिल जाएगी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तभी आपको इस मोनोसेफ सस्पेंशन के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी

Monocef-o 50

Monocef o 50mg एक पाउडर फॉर्म में आने वाला बच्चों के लिए ड्रॉप्स सिरप दोनों फॉर्म में मिलने वाला एक दवा है जिसकी पैकिंग एक डब्बे में की गई है जिस डब्बे में एक पानी की बोतल जिसमें 20 मल पानी रहता है और एक सुखा पाउडर फॉर्म में अलग सीसी रहती है जो बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है

सस्पेंशन बनाने के लिए निर्देश

  • पाउडर जिला करने के लिए सीसी को हिलाए
  • पैक के साथ दी गई जीवाणु रहित शुद्धपानी की बोतल को ऐंफ कर खोलें।
  • जीवाणु रहित शुद्ध पानी को पूरी तरह उस बोतल में घोल लें
  • ढक्कन लगाकर सीसी को एक-दो मिनट हिलाए
  • जीवाणु रहित पानी को सीसी मे लगे हुए निशान तक डालकर हिलाएं
  • पानी पूरी तरह पाउडर फॉर्म में घुल जाए तो उसको हिलाने से बंद कर दें
  • बनाये हुए गोल को ठंडे मौसम में रखें जैसे फ्रिज में
  • बनाये हुए घोल को 7 दिन तक ही पिलाएं
  • बचे हुए गोल को 7 दिन के बाद फेंक देना चाहिए

मोनोसेफ-ओ 50mg क्या है

मोनोसेफ सिरप एक ऐसी सिरप है जो 1 साल से 3 साल तक के बच्चों के लिए हर मर्ज हर रोग की दवा है जो की गलसुआ बुखार जुखाम खांसी जैसी बीमारियों में बहुत ही अच्छे से काम करती है और जल्दी ही हर परेशानी को दूर कर देती है 1 साल से 3 साल के बच्चे के लिए 5ml सुबह-शाम पिलाने से बहुत जल्द ही आराम मिल जाता है मोनोसेफ के अंदर जो दवा है वह इंजेक्टिव फॉर्म टैबलेट फॉर्म में भी उपलब्ध कराई जा रही है टैबलेट बड़े लोगों के लिए सुबह-शाम एक-एक टैबलेट दी जाती है इसको एक जानी पहचानी कंपनी अरिस्टो फार्मास्यूटिकल कंपनी ने तैयार किया है जो कि हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है

मोनोसेफ ओ सिरप क्या काम करती है

मोनोसेफ ओ सिरप बच्चों के शरीर में हुई बैक्टीरियल इन्फेक्शन की समस्या के लिए इस दवा को तैयार किया गया है जिसमें डाली गई दवा Cefpodexime 50mg डाला गया है इस पाउडर फॉर्म सिरप ड्रॉप्स को बच्चों के लिए ही बनाया गया है

यह दवा किन-किन बीमारियों में काम आती है

  • टॉन्सिल्स गल्सुआ ठीक करने में
  • किसी भी प्रकर के शरीर के इंफेक्शन में
  • बुखार को ठीक करने में
  • घाव को सुखाने में
  • जुखाम खांसी में
  • और भी काफी समस्याओं के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है

Not.

किसी भी प्रकार की दवा को खाने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन या उपयोग करें जिससे किसी भी कारण से ना जूझना पड़े

बच्चों को दवा कब और कैसे दें

बच्चों को दवा खाना खाने के साथ या खाना खाने के बाद दे सकते हैं अगर कोई परेशानी आती है तो उस दवा को उसी टाइम बंद कर दें और अपने नजदीकी डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इस दवा का पुनः प्रयोग कर सकते हैं

सुरक्षा संबधी सलाह

अगर कोई बच्चा किडनी की बीमारी से पीड़ित है तो उस बच्चे के लिए इस दवा का उपयोग कुछ अलग हो सकता हैं जिसकी सलाह के लिए अपने डॉक्टर को सलाह की जरूरत पड़ सकती है तो दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना

लिवर संबंधी मोनोसेफ ओ की दवा को ध्यानपूर्वक सस्पेंशन को देना उचित माना जाता है लीवर की समस्या होने वाले बच्चों के लिए यह सस्पेंशन सुरक्षात्मक नहीं है जिससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें

मोनोसेफ ओ सस्पेंशन के साइड इफेक्ट

मोनोसेफ ओ सस्पेंशन को पीने से आपको उल्टी हो सकती हैं

पेट में दर्द आ सकता है या दस्त लग सकते हैं अगर ऐसी कोई समस्या होती है तो दवा को बंद कर दे और अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का उपयोग‌ करे

मोनोसेफ ओ सस्पेंशन एक जानी पहचानी ब्रांडेड दवा है जिसको हर एक मेडिकल स्टोर पर मिलने में कोई भी परेशानी नहीं आती है हर एक फार्मेसी या मेडिकल स्टोर पर इस दवा को बड़ी ही आसानी से मिल जाती है

जय हिंद जय भारत जय संविधान

Leave a Comment